फिरोजाबाद, जुलाई 15 -- अवैध वसूली को लेकर सोमवार को एक ठेकेदार द्वारा ई रिक्शा चालक के साथ की गई मारपीट को लेकर मामला गहरा गया। घटना के विरोध में एकजुट हुए ई-रिक्शा चालकों ने नगर निगम पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। सभी चालक अपनी शिकायत दर्ज करने को नगर निगम पहुंचे थे लेकिन अधिकारियों के न मिलने से सभी मायूस होकर लौट गए। चालकों के हंगामा से नगर निगम में काफी देर तक हड़कंप मचा रहा। मामला सोमवार की शाम का है। पर्ची काटने को लेकर किसी ई रिक्शा चालक का एक ठेकेदार से विवाद हो गया। विवाद के दौरान अचानक ठेकेदार ने चालक को थप्पड़ मार दिया। इसी बात को लेकर मौके पर मौजूद अन्य ई रिक्शा चालकों में आक्रोश व्याप्त हो गया तथा सभी लोग नारेबाजी करते हुए नगर निगम पहुंच गए। शाम का समय होने के कारण नगर निगम में कोई अधिकारी मौके पर नहीं मिला। काफी देर हंगामा करने क...