सहारनपुर, नवम्बर 18 -- नगर निगम में मंगलवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। अपर नगरायुक्त मृत्युंजय ने सभी को शपथ दिलाते हुए कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति होते हैं और समाज व देश के विकास में उनका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे में यह आवश्यक है कि अधिक से अधिक युवा नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़ें और नशे से दूर रहें। अपर नगरायुक्त ने कहा कि देश के सामने मौजूद इस चुनौती को स्वीकार करते हुए हमें स्वयं से बदलाव की शुरुआत करनी होगी। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे अपने नगर, जिले और राज्य को नशा मुक्त बनाने का दृढ़ संकल्प लें और इस दिशा में जागरूकता फैलाने का प्रयास करें। इसके बाद अधिकारियों और कर्मचारियों ने एकजुट होकर प्रतिज्ञा ली ...