लखनऊ, अक्टूबर 27 -- नगर निगम मुख्यालय में सोमवार को महापौर सुषमा खर्कवाल द्वारा अपने कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न हिस्सों से आए नागरिकों ने सफाई व्यवस्था, जल निकासी, सीवर लाइन, स्ट्रीट लाइट, आवारा पशुओं की समस्या और संपत्ति कर से संबंधित अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। महापौर ने करीब 30 से अधिक शिकायतों को गंभीरता से सुना और प्रत्येक प्रकरण के समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को तत्काल दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नागरिकों की शिकायतों का तीन कार्य दिवसों के भीतर निस्तारण हर हाल में किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महापौर ने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य जनता को बेहतर सुविधाएं और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी क्षेत्र में...