लखनऊ, सितम्बर 10 -- प्रयागराज, बस्ती, कानपुर, आगरा सहित प्रदेश के कई जिलों से आए सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। आउटसोर्सिंग और संविदा पर काम कर रहे इन कर्मचारियों ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बबलू चौधरी 'टाइगर बाल्मीकि के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए। संगठन ने बताया कि 25 जुलाई से सफाई कर्मचारी शोषण मुक्त न्याय यात्रा चलाई जा रही है, लेकिन इसके बावजूद सरकार की ओर से उनकी समस्याओं पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। कर्मचारियों की मांगें: कर्मचारियों ने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को तत्काल संविदा पर लिया जाए। 2006 से लगातार संविदा पर काम कर रहे कर्मचारियों को नियमित ...