लखनऊ, जुलाई 19 -- अपर नगर आयुक्त ने ज्ञापन लेकर किसानों को शांत कराया लखनऊ प्रमुख संवाददाता नगर निगम मुख्यालय में शनिवार को अचानक बड़ी संख्या में किसान पहुंच गए। इसके पहले की पुलिस उनको रोकती किसान नगर निगम के चैनल के भीतर पहुंच गए। किसानों ने ऐलान कर दिया कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो जाता, वे कहीं नहीं जाएंगे। अपने साथ खाना बनाने के लिए राशन, पानी और जेनरेटर भी लेकर आए किसानों को शांत कराना मुश्किल हो गया। किसानों की प्रमुख मांगों में हाल ही में ठाकुरगंज में नाले के बहाव में बहे सुरेश लोधी के परिवार को आर्थिक सहायता शामिल थी। मो. हलीम, कैफ सिद्दीकी समेत कई किसान नेता 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूरी हुई है। भारतीय किसान यूनियन अवध के बैनर तले पहुंचे इन महिला पुरुषों की ...