हरिद्वार, अगस्त 5 -- हरिद्वार। नगर निगम परिसर में लम्बे समय से करोड़ों की लागत से नए भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। मंगलवार को मेयर किरन जैसल ने नगर निगम के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुछ निर्माण संबंधी कमियां पाई गईं। अधिकारियों को जल्द सुधार कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान उप नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी, जेई आकाश, अंशिका तथा क्षेत्रीय पार्षद मंजु रावत आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...