गोरखपुर, जुलाई 15 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। एक अगस्त को पूर्व नगर निगम सदन की कार्यकारिणी से भाजपा पार्षद उप सभापति धर्मदेव चौहान, पार्षद अजय राय, अजय ओझा, रविंद्र सिंह सैंथवार और समाजवादी पार्टी से पार्षद जुबेर अंसारी का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। इसके पूर्व 20 जुलाई को बुलाई गई नगर निगम बोर्ड बैठक में नगर निगम कार्यकारिणी के लिए छह नए सदयों का चुनाव किया जाएगा। उसके बाद निर्वाचित सदस्यों के साथ कार्यकारिणी की पहली बैठक में उप सभापति का निर्वांचन होगा। 21 जुलाई से 12 अगस्त तक लोकसभा का सदन चलेगा। इस अवधि में नियमानुसार कोई चुनाव नहीं होगा जबकि 31 जुलाई को पुरानी कार्यकारिणी के सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। ऐसे में इस संवैधानिक स्थितियों को संज्ञान में रहते हुए महापौर डॉ मंगलेश कुमार श्रीवास्तव ने 20 जुलाई को कार्यकारिणी की बैठक बुला...