मधुबनी, दिसम्बर 17 -- मधुबनी,निज संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र में आम की उपेक्षा और खास पर मेहरबानी दिखाई जा रही है। निधि चौक से आगे एक रसूखदार को लाभान्वित करने के लिए सड़क का निर्माण अफरातफरी में करा दिया गया। इसतरह शहर में आधे दर्जन से अधिक योजनाएं खास को खुश करने के लिए बिना निविदा की प्रक्रियाओं को पूरा किया गया। वहीं जिन योजनाओं से आम लोग प्रभावित है, वहां पर सालों से परेशानियों का सामना लोग करने को विवश हैं। वार्ड 14 में चभच्चा चौक से आगे मुख्य सड़क से शंकर चौक से जाने वाली मुख्य सड़क के बीच का संपर्क सड़क सालों से जर्जर है। यहां पर लगभग सालों भर पानी बजबजाता रहता है। बारिश में तो लगभग आधे दर्जन घरों के नीचे वाले हिस्से में नाला का गंदा पानी बजबजाता रहता है। यहीं पर बगल में निजी काम्लेक्स के लिए रोड का निर्माण कार्य पूरा कर दिया गया है। ...