मुजफ्फरपुर, फरवरी 25 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर नगर निगम की होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई। यह बैठक अब एक मार्च को होगी। इसकी जानकारी नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने दी। उन्होंने बताया कि मेयर निर्मला साहू के निर्देश पर यह बैठक स्थगित की गई है। उन्हीं के निर्देश पर अब बैठक एक मार्च को 11.30 बजे से होगी। इसकी सूचना सभी सदस्यों को दे दी गई है। कहा कि आगामी बैठक में शहर के विकास से संबंधित कई प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मंजूरी दी जाएगी। साथ ही विगत बैठकों की कार्यवाही की संपुष्टि सदस्य करेंगे। नगर आयुक्त ने बताया कि महत्वपूर्ण प्रस्तावों में बाबा गरीबनाथ धाम को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने पर विचार किया जाएगा। इसको लेकर उसके सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव पर सदस्यों की सहमति ली जाएगी। इसके अलावा वरिष्ठ और वयोवृद्ध ...