मुंगेर, नवम्बर 22 -- मुंगेर, निज संवाददाता। नगर निगम में कार्यरत सफाई कर्मियों की बैठक शुक्रवार की दोपहर टाउन हॉल मैदान में हुई। नगर निगम सफाई कर्मचारी संघ के महामंत्री ब्रहमदेव महतो की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में नगर निगम में कार्यरत स्थायी, दैनिक और एनजीओ के अधीन कार्यरत सैकड़ों महिला-पुरूष सफाई कर्मी शामिल हुए। इस दौरान सफाई कर्मियों ने महीनों से लंबित मांगों पर चर्चा की। जिसमें सातवां वेतनमान लागू करना, अंतर वेतन का भुगतान, अनुकम्पा पर बहाली, दैनिक और एनजीओ सफाई कर्मियों का मानदेय 01 हजार करने, दैनिक कर्मियों का सेवा पुस्तिका तैयार करने और वर्दी देने, पेंशन का भुगतान समय पर करने सहित अन्य मांगों पर सफाई कर्मियों ने चर्चा की। महामंत्री ने सफाई कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में हुए समझौता वार्ता में बताया गया था कि बोर्ड क...