आरा, दिसम्बर 1 -- -कुर्सियां चलने से दो महिला पार्षदों को लगी चोट -टैक्स दारोगा को हटाने को ले पार्षदों ने किया हंगामा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर निगम बोर्ड की बैठक में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। पार्षदों ने कुर्सियां चलायीं और निगम सभागार के मेज को पलट दिया। हंगामा काफी देर तक चलता रहा। कुर्सियां चलने से दो महिला पार्षदों को हल्की चोट भी लग गयी। एक पार्षद का मोबाइल गिर गया और क्षतिग्रस्त भी हो गया। पार्षदों के हंगामे के कारण मेयर व नगर आयुक्त सभागार से बाहर निकल आई। डिप्टी मेयर पूनम देवी और अन्य पार्षद भी हंगामे के बाद बैठक का माहौल नहीं होने से बाहर निकल आये। बताया जाता है कि विभिन्न एजेंडों में नगर निगम की साधारण बैठक सोमवार को निगम सभागार में मेयर इंदू देवी की ओर से बुलायी गयी थी। बैठक निर्धारित समय पर शुरू भी हुआ। इसके बाद पिछली बैठक...