सीतामढ़ी, फरवरी 16 -- सीतामढ़ी। नगर निगम बोर्ड में मेयर के विरुद्ध दो - तिहायी से अधिक पार्षदों के विरुद्ध गोलबंद होने से नगर निगम बोर्ड की बैठक में एकजुट पार्षदों का दबदवा बढ़ता जा रहा है। जहां गत माह 29 जनवरी 2025 की बोर्ड की बैठक इन पार्षदों के सामूहिक आवेदन पर मेयर को मजबूर होकर बुलाना पड़ा। फिर बोर्ड की बैठक में मेयर के द्वारा बीते सशक्त में लिए गए प्रस्तावों को बोर्ड में निरस्त किया गया। उसी तरह निगम सभागार शनिवार को निगम कार्यालय खुलते ही निगम के 46 पार्षदों में 34 पार्षद गोलबंद होकर वार्ड संख्या-चार के पार्षद अंशुल प्रकाश के पैड पर 34 पार्षदों ने सामूहिक रुप से हस्ताक्षर कर नगर आयुक्त को सात सूत्री मुद्दों पर फरवरी माह 2025 की बोर्ड की बैठक बुलाने का मांग किया। जहां नगर आयुक्त ने पार्षदों के सामूहिक आवेदन पर महापौर की अनुमति से 15...