मेरठ, फरवरी 15 -- मेरठ। नगर निगम की बोर्ड बैठक शनिवार को पांडवनगर स्थित सामुदायिक भवन में होगी। बैठक में सफाई, स्ट्रीट लाइट, निर्माण कार्यो को लेकर हंगामे की आशंका है। निगम अधिकारियों की घेराबंदी हो सकती है। उधर, भाजपा ने पार्षदों की बैठक कर निर्देश दिये कि मर्यादा में रहकर अपनी बात कहें। अपनी समस्याओं को रखें। कई महीने के बाद शनिवार को नगर निगम की बोर्ड बैठक हो रही है। पक्ष-विपक्ष की ओर से बोर्ड बैठक की जोरदार तैयारी है। पार्षद सफाई व्यवस्था, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, स्ट्रीट लाइट, निर्माण कार्यो आदि को लेकर काफी नाराज हैं। पार्षदों का कहना है कि नगर निगम में व्यवस्था में काफी कमी है। समस्याओं का निस्तारण नहीं हो रहा है। उधर, मेयर हरिकांत अहलूवालिया और भाजपा के महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज की अध्यक्षता में पार्षदों की बैठक हुई। बैठक ...