मधुबनी, जनवरी 1 -- मधुबनी,निज संवाददाता। नगर निगम बोर्ड की एक विशेष बैठक छह जनवरी को होगी। यह बैठक नगर निगम के सभा भवन में दोपहर एक बजे से शुरू होगी। नगर आयुक्त द्वारा जारी पत्र के अनुसार यह बैठक महापौर अरुण राय के निर्देश पर बुलाई गई है। बैठक में उप महापौर अमानुल्लाह खान सहित सभी वार्ड पार्षदों को उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है। बैठक के एजेंडे में दो प्रमुख विषय शामिल किए गए हैं। सबसे पहले पिछली बोर्ड बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की जाएगी। इसके बाद शहर में संचालित नल-जल योजना की स्थिति और उसकी प्रगति की समीक्षा की जाएगी। नल-जल योजना को लेकर आम लोगों की समस्याओं और शिकायतों को देखते हुए यह विषय अहम माना जा रहा है। नगर निगम प्रशासन का कहना है कि बैठक में लिए गए निर्णयों से शहरी सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा तय होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान...