हल्द्वानी, दिसम्बर 15 -- फोटो - 03 तीन गाडी सामान को जब्त कर 11 हजार रुपये के काटे चालन - अभियान के लिए टीम के पहुंचते ही बाजार मे मची भगदड हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। मुख्य बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए सोमवार देर शाम नगर निगम ने अभियान चलाया। इस मौके पर तीन गाडी सामान जब्त कर 11 हजार रुपये के चालान काटे गए। एकाएक टीम को बाजार मे देख कर भगदड मच गई। लगभग दो घंटे तक चले अभियान के दौरान दुकानदार सडक पर फैलाएं सामान को समेटते रहे। हल्द्वानी मे सडक पर अतिक्रमण किए जाने से व्यापारियों के साथ ही लोगो के दिक्कत का सामना करना पडता है। हालात इतने खराब बने रहते है की अतिक्रमण के कारण सडक पर पैदल चलना तक मुश्किल बना रहता है। इसके समाधान के लिए नगर निगम मे लगातार शिकायतें दर्ज होती रहती है। सोमवार देर शाम नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने के लि...