सहारनपुर, नवम्बर 1 -- नगर निगम सहारनपुर शहर के सभी 70 वार्डों में अब निराश्रित श्वानों (कुत्तों) के लिए डॉग फीडिंग स्पॉट बनाएगा। इन स्थलों पर श्वान संरक्षक और पशु प्रेमी निर्धारित स्थान पर ही कुत्तों को खाना, बिस्किट आदि खिला सकेंगे। यह व्यवस्था उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप की जा रही है, जिसमें अगस्त 2025 में नगर निकायों को एबीसी नियम 2023 के नियम-20 (सामुदायिक पशुओं को खिलाना) के तहत निर्देशित किया गया था कि प्रत्येक वार्ड में ऐसे फीडिंग स्पॉट अनिवार्य रूप से बनाए जाएं। नगर निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्र ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार सभी वार्डों में डॉग फीडिंग स्पॉट के लिए उपयुक्त स्थान चिह्नित किए जा रहे हैं। इन स्थलों का चयन करते समय प्रत्येक क्षेत्र में श्वानों की संख्या, उनकी सीमा और व...