हल्द्वानी, मई 14 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। ट्रंचिंग ग्राउंड में दो दिन पहले तक धधकी आग का प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने संज्ञान लिया है। अधिकारियों का कहना है कि नगर निगम बार-बार आग लगने का कारण बताए। मामले में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है। उनका कहना है कि इससे शहर की फिजा बिगड़ रही है। बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अनुराग नेगी ने बताया कि तीन चार दिन लगातार गौलापार ट्रंचिंग ग्राउंड में आग लगने का मामला उनके संज्ञान में आया है। कहा कि पहले भी इस बारे में नगर निगम को पुख्ता इंतजाम करने को कहा गया था, लेकिन इसमें कोई कार्रवाई उनकी ओर से नहीं की गई। उन्होंने कहा कि यह बात सामने आती है कि अराजक तत्व आग की घटना को अंजाम देते हैं। इस पर क्षेत्रीय अधिकारी का कहना है कि नगर निगम सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करे। उन्होंने कहा क...