अलीगढ़, मई 30 -- फोटो..हिन्दुस्तान असर हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने 19 मई से कई दिनों से अतिक्रमण को लेकर चलाया था अभियान नगर आयुक्त ने मामले का संज्ञान लेते हुए अफसरों को दिए कार्रवाई के निर्देश अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को छर्रा अड्डा से लेकर नौरंगाबाद तक फुटपाथों से अतिक्रमण हटाया। अतिक्रमण करने वालों से 12500 रुपये का जुर्माना वसूला। जेसीबी से कई जगहों पर अस्थाई अतिक्रमण को भी ढहाया। फुटपाथ व अतिक्रमण हटाने के लिए रोस्टर जारी कर दिया गया है। हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने 19 मई को फुटपाथ घेरने को लेकर कई दिनों तक खबरों का प्रकाशन किया था। इसको लेकर नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने संज्ञान लिया और अफसरों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। शुक्रवार को स्वास्थ्य व प्रवर्तन दल की टीम ने छर्रा अड्डा से लेकर नौरंगाबाद तक ...