लखनऊ, जून 26 -- पांच साल बाद फिर नगर निगम बांड लाएगा। इसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गई है। इस बार 200 करोड़ या उससे अधिक के म्यूनिसिपल ग्रीन बांड लाए जाएंगे। पिछली बार 200 करोड़ रुपये के बांड लाए गए थे। साल 2020 में नगर निगम ने 200 करोड़ रुपये के म्यूनिसिपल बांड जारी किए थे। यह बांड 10 साल के लिए जारी किए गए थे जिसकी आधी अवधि पूरी हो गई है। बांड से जो पैसा मिला था उसमें 195 करोड़ रुपये नगर निगम की पहली मल्टीस्टोरी आवासीय योजना अहाना एंक्लेव पर खर्च किए गए और पांच करोड़ रुपये जानकीपुरम में पेयजल योजना पर। पांच साल पहले जब नगर निगम ने बांड जारी किए थे तो उस समय वह उत्तर भारत का पहला नगर निगम था। बांड की लांचिंग उस समय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने मुंबई जाकर की थी। बांड के पैसे से जो 700 फ्लैटों की अहाना एंक्लेव योजना लाई गई थी उसको लेकर ...