पलामू, सितम्बर 16 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के मेदिनीनगर नगर निगम प्रशासन ने सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत महतो के अगुवाई में बाजार के बहुत सारे दुकानों से लगभग 2 क्विंटल पोलिथिन पैकेट और उससे निर्मित वस्तुओं को जब्त किया गया है। पोलिथिन पैकेट का धड़ल्ले से उपयोग मामले में उक्त कार्रवाई की गई है। सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत महतो ने बताया कि पिछले कई दिनों से बाजार क्षेत्र में प्लास्टिक के उपयोग की शिकायत आ रही थी। इसके आलोक में छहमुहान, पंचमुहान, बाजार पट्टी के विभिन्न दुकानों की जांच की गई और जांच के पश्चात बड़ी मात्रा में सिंगल उपयोग प्लास्टिक और प्लास्टिक की वस्तुओं को जब्त किया गया है। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि यह कारवाई समय समय चलती रहेगी। उन्होंने आम नागरिकों से अनुरोध किया कि दैनिक दिनचर्या में प्लास्टिक के जगह पेपर और कपड़े...