सहरसा, दिसम्बर 23 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सहरसा नगर निगम ने आमजन को राहत पहुचाने के उद्देश्य से शहर भर में व्यापक स्तर पर अलाव की व्यवस्था की है। नगर के प्रमुख चौराहों, बस एवं रेलवे स्टेशनों, सार्वजनिक स्थलों, भीड़भाड़ वाले इलाकों तथा रैन बसेरों के आसपास अलाव जलाने की व्यवस्था सुनश्चिति की गई है, ताकि जरूरतमंदों, राहगीरों और असहाय लोगों को ठंड से बचाव मिल सके। महापौर बैन प्रिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम का मुख्य उद्देश्य यह है कि शीतलहर के दौरान कोई भी नागरिक ठंड के कारण असुविधा का शिकार न हो। उन्होंने कहा कि नगर प्रशासन पूरी सजगता और तत्परता के साथ कार्य कर रहा है तथा सभी वार्डों में अलाव की व्यवस्था पर लगातार नजर रखी जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि आवश्यकता पड़ने पर अलाव की संख्या में व...