मुंगेर, जुलाई 30 -- मुंगेर, निज संवाददाता । चेहल्लुम पर विभिन्न अखाड़ा द्वारा निकाले जाने वाले अखाड़ा एवं ताजिया जुलूस के मार्ग में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो इसको लेकर अनुमंडल कार्यालय सदर द्वारा नगर निगम के नगर आयुक्त को अखाड़ा का रूट प्लान भेजा गया है। ताकि मुख्य सड़क पर लगे डिवाइडर के कारण ताजिया जुलूस में आने वाली परेशानी का समाधान किया जा सके। जिसमें मुर्गियाचक, पंडित दीन दयाल चौक, बाटा चौक, एक नंबर ट्रैफिक, पीएनबी चौक, बड़ी बाजार, कस्तूरबा वाटर वर्क्स, कौड़ा मैदान, मंसरी तल्ले, मकससपुर, हजरतगंज खानकाह चौक, चूआबाग होते करबला तक का रूट निर्धारित है। इसके अलावा वापसी में कुछ अखाड़ा करबला से भगत सिंह चौक होते प्रारंभिक स्थल की ओर वापस जाते हैं। सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अभिषेक ने बताया कि चेहल्लुम पर निकलने वाले अखाड़ा एवं ताजिया जुलूस के सु...