पूर्णिया, जुलाई 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों को रफ्तार देने और योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में नगर निगम पूर्णिया के सभागार में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पहुंचे प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार का महापौर विभा कुमारी ने बुके देकर स्वागत और अभिनंदन किया। बैठक में नगर निगम सहित सभी नगर परिषद एवं नगर पंचायत के कार्यपालक पदिधिकारी, विभिन्न वार्डों के वार्ड पार्षद भी मौजूद थे। बैठक के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने शहरी क्षेत्र यथा नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पंचायतों के प्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र में चले रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में मौजूद महापौर ने कहा कि नगर निगम सीमित संसाधनों के ब...