गुड़गांव, अगस्त 30 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम नगर निगम का खजाना खाली होता जा रहा है। शहर के 29,191 प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टरों पर कुल Rs.291.91 करोड़ का बकाया है, लेकिन निगम इनकी वसूली के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। नोटिस भेजकर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है, जबकि निगम के पास अब केवल Rs.450 करोड़ बचे हैं और इसका सालाना खर्च दोगुना है। अगर यही स्थिति रही तो कर्मचारियों के वेतन में भी संकट आ सकता है। नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार, सिर्फ एक लाख से अधिक बकाया वाले डिफॉल्टरों की संख्या ही 29,191 है। इससे कम बकाया वाले हजारों डिफॉल्टर अलग हैं। प्रॉपर्टी टैक्स निकायों की आय का मुख्य स्रोत होता है, और इसकी वसूली में कमी से शहरी विकास कार्य प्रभावित हो सकते हैं। निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने कहा है कि डिफॉल्टरों को नोटिस भेजे जा रह...