गुड़गांव, जुलाई 23 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम की बंधवाड़ी लैंडफिल साइट एक नए विवाद में घिर गई है। नगर निगम गुरुग्राम पर वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा करने का गंभीर आरोप लगा है। यह शिकायत मिलने के बाद अब वन विभाग ने अपनी जमीन की पैमाइश यानी डिमार्केशन करवाने का फैसला किया है। यह आरोप वन विभाग को मिली एक शिकायत के आधार पर सामने आया है। दरअसल, यह पहली बार नहीं है जब नगर निगम पर ऐसे आरोप लगे हों। पर्यावरणविद पहले भी कई बार नगर निगम पर वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायतें कर चुके हैं। यदि डिमार्केशन में यह साबित हो जाता है कि नगर निगम ने वास्तव में वन विभाग की जमीन पर कब्जा किया है, तो यह पर्यावरण नियमों के साथ-साथ कानूनी प्रावधानों का भी उल्लंघन होगा। यह न केवल बंधवाड़ी में कचरा प्रबंधन की समस्याओं को और बढ़ाएगा, बल्कि निगम के खिलाफ कानूनी ...