कोटद्वार, अप्रैल 24 -- बीएड प्रशिक्षित महासंघ प्रवक्ता अरविंद दुदपुड़ी ने नगर निगम परिसर में सार्वजनिक पुस्तकालय और न्यूनतम शुल्क पर वाई फाई सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को अध्ययन में आसानी होगी। इस संबध में उन्होंने गुरूवार को नगर निगम मेयर शैलेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि पूर्व में भी नगरपालिका के समय में निगम भवन में गौरी पुस्तकालय के नाम से सार्वजनिक पुस्तकालय संचालित होता था, जो नगर निगम बनते ही बंद कर दिया गया, जिस कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में उन्होंने मेयर से इस संबध में अविलंब कार्रवाई करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...