प्रयागराज, दिसम्बर 25 -- नगर निगम परिसर में सभी दुकानों का सफाया कर दिया गया। प्रवर्तन दल ने गुरुवार सुबह नगर निगम के नवाब यूसुफ रोड स्थित गेट किनारे बची हुई दुकानों को तोड़ दिया। बीते सोमवार को भी इसी स्थान पर चार दुकानें तोड़ी गई थीं। अब परिसर में खाली कराए गए कर्मचारियों के मकानों को भी तोड़ा जाएगा। अवर अभियंता राम सक्सेना के नेतृत्व में प्रवर्तन दल सुबह 10 बजे दुकानों के पास पहुंचा और तोड़ना शुरू किया। एक घंटा में आधा दर्जन दुकानें तोड़ दी गईं। इन दुकानों को बुधवार शाम ही तोड़ने की योजना थी, लेकिन प्रवर्तन दल उपलब्ध नहीं हो सका तो कार्रवाई टाल दी गई। ध्वस्तीकरण के पहले सभी दुकानों को खाली कराया गया। अब नगर निगम परिसर में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के मकानों पर बुलडोजर चलेगा। परिसर में अधिकारियों की कॉलोनी के साथ कर्मचारियों के लिए न...