गाज़ियाबाद, अक्टूबर 27 -- गाजियाबाद। नगर निगम ने सोमवार को 36 मालियों को स्थायी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिए। माली 21 साल की कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद स्थाई हुए हैं। उन्होंने लेबर कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी। शेष 36 मालियों के पद सृजित करने के लिए निगम ने शासन को पत्र लिखा है। नगर निगम के 72 मालियों ने साल 2005 में सुप्रीम कोर्ट में स्थायी करने की अपील की थी। वह सभी वर्ष 1998 से निगम के उद्यान विभाग में काम कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने निगम को आदेश दिया कि मालियों को स्थायी किया जाए।अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार ने बताया वर्तमान में 36 माली के पद खाली हैं। सभी को वरिष्ठता के आधार पर स्थाई किया है। शेष मालियों को भी स्थायी करने के लिए शासन को पत्र लिखा गया है। इसके लिए पद सृजित किए जाएंगे। सोमवार शाम तक 36 मालियों के नियुक्...