फरीदाबाद, जुलाई 15 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम की ओर से सरकारी जमीन सड़क सहित ग्रेन बेल्ट पर 30 से अधिक अवैध निर्माण चिन्हित किए हैं। इसमें काफी संख्या में धार्मिक स्थल है, जिनसे रोजाना सड़कों पर जाम लगता है। विभाग की ओर से इन्हें जल्द हटाने की तैयारी की गई है। स्मार्ट सिटी में सड़क पर जगह जगह अवैध कब्जा है। नगर निगम की ओर से पिछले दिनों कब्जों को लेकर जांच कराई गई थी। जांच के अनुसार शहर में 30 से अधिक ऐसे धार्मिक स्थलों को चिन्हित किया है जो सड़कों के किनारे, ग्रीन बेल्ट, पार्कों और फुटपाथों पर अवैध रूप से बने हुए हैं। इनमें मंदिर, मजार, चबूतरे, छोटे-छोटे पूजा स्थल शामिल हैं जो अब बड़े निर्माण में तब्दील हो चुके हैं। ये न केवल ट्रैफिक को बाधित कर रहे हैं, बल्कि पैदल चलने वालों के लिए भी परेशानी का सबब बन गए हैं। मुख्य सड़कों ...