हरिद्वार, नवम्बर 15 -- हरिद्वार। नगर निगम ने विद्युत सुरक्षा एवं स्वच्छता अभियान के तहत भीमगोड़ा से सुखी नदी पुल तक स्ट्रीट लाइट पोलों पर लगे अवैध और अनियंत्रित तारों को हटाने की कार्रवाई की। निगम टीमों ने निरीक्षण कर लटकते तारों को सुरक्षित तरीके से हटाया, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना कम हुई। स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने इस पहल की सराहना की। सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल ने आगे भी ऐसे अभियान जारी रखने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...