गाज़ियाबाद, दिसम्बर 16 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा सेक्टर-15 स्थित शिखर एंक्लेव सोसाइटी में मंगलवार को लोगों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने पानी का छिड़काव कराया। पेड़-पौधों और सड़कों से उड़ती धूल पर काबू पाने के लिए यह कार्रवाई की गई। उड़ती धूल के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इस परेशानी से सोसाइटी के 800 से अधिक लोग प्रभावित हो रहे थे। नगर निगम के उद्यान विभाग ने मंगलवार को उड़ती धूल से लोगों को राहत दिलाने के लिए कार्रवाई की। सोसाइटीवासियों की शिकायत पर विभाग की टीम ने वसुंधरा की शिखर एंक्लेव सोसाइटी में पेड़-पौधों पर पानी का छिड़काव कराया। सोसाइटी निवासी संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि लंबे समय से बारिश न होने के कारण सोसाइटी में मौजूद 40 वर्ष से अधिक पुराने पेड़-पौधों की पत्तियों पर धूल की मोटी परत जम गई थी। उ...