आगरा, जुलाई 19 -- सावन के दूसरे सोमवार को बल्केश्वर महादेव मंदिर पर लगने वाले परंपरागत मेले और नगर परिक्रमा को लेकर नगर निगम प्रशासन मुस्तैद है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। शनिवार को दिनभर परिक्रमा मार्ग पर युद्धस्तर पर कार्य किया गया। मार्ग में हो रहे गड्ढों में पैचवर्क किया गया। सीवर के टूटे ढक्कन बदलने का काम किया गया। स्ट्रीट लाइट दुरुस्त करने के साथ सफाई का कार्य भी दिनभर चला। बल्केश्वर मेले की तैयारियों की नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि परिक्रमा शुरू होने से 24 घंटे पूर्व तक सभी व्यवस्थाएं पूरी हो जानी चाहिए। बरसात के मौसम को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। परिक्रमा मार्ग की सभी स्ट्रीट लाइ...