हल्द्वानी, अगस्त 12 -- हल्द्वानी। नगर निगम ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंगलवार को इसके लिए नगर निगम सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रभात फेरी, रैली निकालने के साथ ही विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इनके आयोजन के लिए कार्मिकों की जिम्मेदारी तय की गई। इस मौके पर मेयर गजराज बिष्ट, नगर आयुक्त ऋचा सिंह सहित निगम के कार्मिक और पार्षद मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...