भागलपुर, जुलाई 21 -- भागलपुर। रविवार को शहर में हुई भारी बारिश के बाद उत्पन्न हुई जगह जगह जलजमाव की स्थिति के बाद नगर निगम ने इसकी समीक्षा करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर सोमवार सुबह से ही कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। मिली जानकारी के अनुसार नगर आयुक्त के निर्देश पर पदाधिकारियों की एक विशेष टीम का गठन किया गया है। जोकि लोहापट्टी, वेरायटी चौक, खलीफाबाग चौक, सोनापट्टी आदि जगहों पर जाकर ड्रेनेज सिस्टम की जांच करेगी। इसी आधार पर टीम जलजमाव नहीं लगे इसके लिए ड्रेनेज सिस्टम में क्या बदलाव किया जाए या फिर क्या अन्य उपाय है इसकी संभावनाओं की तलाश करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...