मथुरा, अप्रैल 10 -- मथुरा। बारिश से पूर्व महानगर के 18 किलोमीटर लंबे नालों की तलीझाड़ सफाई का अभियान नगर निगम मथुरा-वृंदावन ने गुरुवार से प्रारंभ कर दिया। इसकी शुरुआत महानगर के सदर, शिवजी नगला और महोली रोड वार्ड से की गयी। पहले दिन जेसीबी से बड़े नालों के साथ छोटे नालों से सिल्ट निकाली। इस सिल्ट को ट्रैक्टर ट्रालियों के माध्यम से तत्काल हटाने के प्रयास किए गए। बताते चलें कि बारिश के वक्त महानगर में होने वाले जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नालों की सफाई एक बड़ी चुनौती बनती रही है। मथुरा-वृंदावन नगर निगम क्षेत्र में नालों की लंबाई करीब 18 किलोमीटर है। इनमें 14 बड़े नाले हैं, जिनकी सफाई सबसे बड़ी चुनौती है। इनके अलावा 23 मझोले और 35 छोटे नाले हैं। इन नालों की सफाई के लिए 9 अप्रेल से अभियान शुरू किया जाएगा। इसके लिए वृंदावन जोन में दो जेसी...