दरभंगा, मई 14 -- लहेरियासराय। डीएम राजीव रौशन ने शहर के मुख्य आठ चौक-चौराहों पर मुसाफिरों को पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए गत आठ अप्रैल से जून के अंत तक प्याऊ की व्यवस्था करने का निर्देश दिया था। उनके निर्देश पर प्याऊ का संचालन शुरू भी किया गया था, लेकिन गत सोमवार को की गयी पड़ताल में सभी प्याऊ बंद मिले। इसकी खबर आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान के 13 मई के अंक में पेज नंबर दो पर प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी। इस खबर पर नगर निगम के अधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लेकर मंगलवार से आठ में से छह स्थलों पर प्याऊ सेंटर चालू कर दिया। दो जगहों दरभंगा टावर चौक और नाका नंबर छह चौक पर कर्मचारियों की लापरवाही के कारण प्याऊ सेंटर को चालू नहीं किया जा सका। बता दें कि नगर निगम की ओर से राहगीरों को पीने का शुद्ध व ठंडा पानी उपलब्ध करवाने के लिए शहर के ...