लखनऊ, जून 17 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नगर निगम की ओर से मंगलवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। इस दौरान दस्ते को विरोध का सामना करना पड़ा। जोन एक में जोनल अधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में पहले चरण में हनुमान मंदिर पार्क के भीतर बने अवैध ढांचों को हटाया गया। इस कार्रवाई के दौरान 1 ट्रक सामान जब्त किया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य भवन, कचहरी से जिलाधिकारी कार्यालय तक सिटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए। कालीदास मार्ग से लेकर 1090 चौराहा तक भी फुटपाथ से कब्जा हटाया गया। जोन-3 में पुरनिया चौराहा से आंचलिक विज्ञान केंद्र तक अभियान चलाया गया। नाले के ऊपर अवैध रूप से लगाए गए 25 गमले व पौधों वाले फुटपाथ दुकानदारों का सामान हटाया गया। पालिथीन के लिए 9000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। भावानीगंज ...