अलीगढ़, जून 2 -- फोटो.. अचलताल के पास कब्रिस्तान व कक्फ की जमीन पर कुछ लोग बना रहे थे बाउंड्री नगर निगम सचलदल व संपत्तिकर विभाग की टीम ने पहुंच कर निर्माण रुकवाया अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता नगर निगम ने रविवार को अचलताल के पास स्थिति वक्फ संपत्ति पर हो रहे अवैध निर्माण को रुकवा दिया। आसपास के लोग वक्फ की संपत्ति पर कब्जा कर रहे थे। सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह टीम के साथ पहुंचे और जांच होने तक निर्माण नहीं करने के निर्देश दिए। अचलताल के पास वक्फ व कब्रिस्तान की जमीन है। रविवार को कुछ लोग यहां पर बाउंड्री कर रहे थे। इसकी सूचना नगर निगम को मिली। नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह के निर्देश पर संपत्ति कर विभाग व सचल दल की टीम के साथ पहुंचे। वहां पर निर्माणाधीन बाउंड्री का काम रुकवा दिया। बनाई गई दीवार को ढहा दिया। निर्माण करने वालों को हिदायत द...