अयोध्या, अप्रैल 18 -- अयोध्या। नगर निगम के प्रवर्तन दल द्वारा रामपथ के फुटपाथ पर अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया गया है। जिसमें प्रमुखता से राम जन्मभूमि निकास मार्ग के अगल-बगल के क्षेत्र और प्रवेश मार्ग के करीब के फुटपाथ थे। अतिक्रमण होने के कारण फुटपाथ पर श्रद्धालुओं को चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इन दिनों धूप से बचने के लिए ज्यादातर श्रद्धालु फुटपाथ पर चल कर धूप से बचने की कोशिश करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...