अलीगढ़, अगस्त 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री की जनसभा स्थल से लेकर नुमाइश मैदान में व्यवस्था बनाने में नगर निगम ने अहम भूमिका निभाई। जनसभा स्थल को जीरो वेस्ट बनाने से लेकर पानी सुखाने का काम नगर निगम ने किया। अर्बन एनवाइरोटेक व सुखमा संस के कर्मचारियों ने कमान संभाली। हेलीपैड से लेकर कलक्ट्रेट तक सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखा गया। नुमाइश मैदान में सीएम की जनसभा में नगर निगम ने स्वच्छ अलीगढ़, स्वस्थ्य अलीगढ़ का संदेश दिया। जनसभा में पोस्टर वितरित कराए गए, जिससे स्वच्छता का संदेश दिया गया। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के निर्देश पर कार्यक्रम स्थल को जीरो वेस्ट बनाने के लिए अर्बन एनवाइरोटेक के प्रोजेक्ट हेड एहसान सैफी, आईसी हेड अंकुर भदौरिया व नगर निगम के अफसर लगे रहे। मुख्यमंत्री ने स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्र...