अलीगढ़, सितम्बर 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम ने मामू भांजा मार्केट से अतिक्रमण हटवाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया। रविवार को नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने व्यापारियों के साथ बाजार का दौरा किया। नगर आयुक्त ने कहा कि अतिक्रमण हटने के बाद अब जो स्थिति है यह आगे भी बनी रहनी चाहिए। फिर अतिक्रमण हुआ तो विधिक कार्रवाई की जाएगी। रविवार को मामू भांजा स्थित रेडियो मार्केट में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए इस क्षेत्र को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कराया गया। यह कार्रवाई कई दिनों से जारी प्रयासों का परिणाम रही, जिसमें नगर निगम ने सख़्ती के साथ अवैध अतिक्रमण को हटाया तथा पैदल चलने वाले नागरिकों एवं दुकानदारों को बड़ी राहत प्रदान की। नगर आयुक्त ने लिया कड़ा एक्शन बीते दिनों रेडियो मार्केट के पदाधिकारियों एवं व्यापारिय...