हल्द्वानी, अगस्त 24 -- हल्द्वानी। महिला अस्पताल के सामने सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ रविवार को नगर निगम ने अभियान चलाया। इस दौरान फड़ व ठेला संचालकों का सामान जब्त किया गया। वहीं दुकानों के आगे अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। नगर निगम क्षेत्र में किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। रविवार को टीम ने महिला अस्पताल के सामने नैनीताल रोड में अभियान चलाया। इस मौके पर नगर आयुक्त ऋचा सिंह, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक अमोल असवाल सहित निगम के कार्मिक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...