मथुरा, नवम्बर 19 -- नगर आयुक्त के निर्देश पर बुधवार को नगर निगम मथुरा-वृन्दावन की प्रवर्तन टीम द्वारा नगर विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने जगह जगह गंदगी मिलने पर कार्यवाही की गई। अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंह के नेतृत्व में सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार सिंह तथा प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल आरके सिंह की उपस्थिति में पुलिस के सहयोग से महाविद्या कॉलोनी में सड़क निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे सभी स्थायी अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से हटवाया गया। टीम ने भूतेश्वर तिराहा एवं बीएसए रोड पर अवैध वाहन रिपेयरिंग कार्य के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दुकान के बाहर सड़क/फुटपाथ पर अवैध रूप से वाहन खड़े कर कार्य किया जा रहा था। प्रवर्तन टीम द्वारा सभी वाहनों को हटवाकर सड़क एवं फुटपाथ को पूरी तरह खाली कराया गया। लक्ष्मी नगर-य...