मथुरा, नवम्बर 15 -- मथुरा-वृंदावन नगर निगम की प्रवर्तन टीम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी के निर्देशन तथा प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल आरके सिंह की उपस्थिति में चौकी बाग बहादुर से रंगेश्वर मार्केट तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सड़क मार्ग पर फैलाए गए टेबल 6, बेंच 2, ढकेल सहित विभिन्न अवैध सामग्री को जब्त किया गया। अभियान के अंतर्गत वृंदावन क्षेत्र में भी व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गई। सम्पूर्ण परिक्रमा मार्ग, विद्यापीठ चौराहा, हरिनिकुंज, मल्टीलेवल कार पार्किंग, प्रेम मंदिर से लेकर चार धाम छटीकरा मार्ग तक अस्थायी अतिक्रमणों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई। इस दौरान 9 ढकेल तथा ईंटों से भरे ट्रैक्टर को जब्त कर अतिक्रमण करने वालो...