आगरा, जनवरी 19 -- नगर निगम शहर को स्वच्छ और पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से निरंतर जागरूकता अभियान चला रहा है। इसी क्रम में सोमवार को छत्ता जोन के वार्ड संख्या 15 अंतर्गत टील नन्दराम क्षेत्र में आईईसी गतिविधि के तहत डोर टू डोर जनजागरूकता अभियान चलाया गया। नगर निगम की टीम ने क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को कचरे के चार प्रकार के सोर्स सेग्रीगेशन के बारे में जानकारी दी। इस दौरान लोगों को बताया गया कि कचरे को सही ढंग से अलग-अलग न करने और खुले में फेंकने से पर्यावरण प्रदूषित होता है, रोगजनक जीव पनपते हैं। समझाया गया कि कचरे को गीला कूड़ा, सूखा कूड़ा, जैव अपशिष्ट कूड़ा और घरेलू हानिकारक कूड़ा की श्रेणी में बांटना जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...