सहरसा, दिसम्बर 6 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। नगर निगम सहरसा की ओर से मच्छरों के प्रकोप को कम करने और डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों पर रोकथाम के लिए निगम की टीम ने बटराहा सहित आसपास के कई इलाकों में व्यापक पैमाने पर फॉगिंग और मच्छर रोधी दवा का छिड़काव किया।नगरवासियों की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए निगम ने विशेष अभियान की शुरुआत की है। सुबह से ही टीम बटराहा, वार्डों के भीतरी मोहल्लों, गलियों और जलजमाव वाले स्थानों पर सक्रिय रही। फॉगिंग मशीन के साथ कर्मचारियों ने घर - घर के आसपास बने नालों, कचरा ढेरों और खुले पानी के स्रोतों पर विशेष रूप से दवा का छिड़काव किया ताकि मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सके। निगम अधिकारियों ने बताया कि मौसम के बदलते मिजाज और बढ़ती नमी के कारण मच्छरों की संख्या तेजी से बढ़ती है, जिससे डेंगू और मलेरिया का खतरा भी बढ़ता है...