अलीगढ़, अक्टूबर 9 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सूतमिल चौराहे पर विद्युत पोल से टकराकर प्रापर्टी डीलर की मृत्यु के मामले में नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने जांच बैठा दी है। अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की गई है। सात दिनों में गठित कमेटी को जांच रिपोर्ट सौंपनी है। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि हादसा दुखद है। पावर कारपोरेशन ने एक चिट्ठी भेजी है, जिसमें जिक्र किया गया है कि चार अक्टूबर 2025 को नगर निगम को पत्र लिखा था। लेकिन ऐसा कोई पत्र नगर निगम के किसी पटल पर रिसीव नहीं हुआ है और नहीं तो पत्र ऑनलाइन प्राप्त हुआ है। सड़क लोक निर्माण विभाग की है। 25 दिन पहले सड़क का काम पूरा हुआ है। नगर निगम पोल शिफ्ट करने के लिए एस्टीमेट देता है। पूरे मामले की जांच के लिए समिति गठित कर दी गई है। प्रकरण में जो भ...