धनबाद, दिसम्बर 10 -- धनबाद नगर निगम ने मंगलवार को पुराना बाजार में अभियान चलाकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक को जब्त किया। निगम पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित प्लास्टिक को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुराना बाजार के दरी मोहल्ला के अपना ट्रेडर्स नामक दुकान से करीब डेढ़ लाख रुपए मूल्य के प्रतिबंधित प्लास्टिक ग्लास और थर्माकोल से बने सामान को जब्त किया गया है। साथ ही दुकानदार पर पांच हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...