नई दिल्ली, मई 4 -- नई दिल्ली, व.सं.। नगर निगम के सदर पहाड़गंज जोन में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर अवैध कब्जे हटाए गए। कार्रवाई के दौरान सड़क किनारे बनी 40 से अधिक झुग्गियों को हटाया गया। इसके अलावा 245 सामान जब्त किए गए। निगम के अफसरों ने बताया कि आजाद मार्केट, पुल मिठाई समेत अन्य स्थानों पर अतिक्रमण की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी। इन्हीं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की गई। सदर बाजार, सिविल लाइंस और चांदनी चौक वार्डों से भी अवैध कब्जे हटाए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...