फिरोजाबाद, अगस्त 17 -- फिरोजाबाद। नगर निगम में धूमधाम से आजादी के पर्व को मनाया। देशभक्ति के तरानों के बीच महापौर कामिनी राठौर के अलावा नगर आयुक्त ऋषिराज ने संयुक्त रूप से झंडारोहण किया तथा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विचार व्यक्त किए। सभी अधिकारियों के अलावा काफी संख्या में पार्षद एवं कर्मचारी मौजूद रहे। महापौर एवं नगर आयुक्त ने झंडारोहण किया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस को लेकर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में डिप्टी मेयर विजय शर्मा, पूर्व डिप्टी मेयर श्याम सिंह यादव, पार्षद पूनम शर्मा, प्रमोद राजौरिया, प्रीती गुप्ता, ऊषा शंखवार, रामगोपाल यादव, राजेश यादव, पार्षद प्रतिनिधि मनोज ताऊ, पवन गुप्ता, पूर्व पार्षद हरिओम वर्मा के अलावा सहायक नगर आयुक्त निहालचंद, रविंद्र प्रताप सिंह, कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल, अधिशासी अभियंता आशीष शुक्ला, सहायक अ...